July 5, 2025

नीतीश कुमार ने भारत नेपाल बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

1 min read
Spread the love

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ के सामने भारत नेपाल बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले आधुनिक तकनीक एवं सुविधाओं से सुसज्जित इन बसों का निरीक्षण किया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ये बसें बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर आवागमन करेंगी. परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने मुख्यमंत्री को हरित गुच्छ जबकि बोधगया टेम्पल मैनेजमेंट कमिटी के सचिव नांग्जे दोरजे एवं चीफ मोंक चालिंदा ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया.

इस अवसर पर बिहार एवं नेपाल के कलाकारों ने मुख्यमंत्री के समक्ष लोक कला का प्रदर्शन किया. परिवहन मंत्री संतोष निराला एवं परिवहन विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह (पशुपतिनाथ मंदिर) भेंट की.
इस बस सेवा के शुरू होने से जहा दो देशों के बीच कि दूरिया खत्म होगी वही दूसरी ओर संस्कृति का भी आदान प्रदान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *