December 18, 2025

जौनपुर में भीषण गलन और ठंड का प्रकोप, जनजीवन प्रभावित

1 min read
जौनपुर में भीषण गलन और ठंड का प्रकोप, जनजीवन प्रभावित
Spread the love

जौनपुर – यूपी के जौनपुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड और भीषण गलन ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गांव से लेकर शहर और बाजारों तक ठंड का असर साफ देखने को मिल रहा है। सुबह से शाम तक लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। शहर के प्रमुख बाजारों, खासकर लाला बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानदार भी ग्राहकों के इंतजार में अलाव के सहारे बैठे दिखाई दिए। ठंड की वजह से बाजारों में चहल-पहल काफी कम रही और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। भारत विमर्श न्यूज़ के संवाददाताओं ने जब स्थानीय लोगों से बातचीत की तो लोगों ने बताया कि बीते दो दिनों से लगातार तेज गलन पड़ रही है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ठंड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों पर देखने को मिल रहा है।

मौसम की इस मार को देखते हुए लोग अलाव का सहारा लेकर किसी तरह दिन गुजारने को मजबूर हैं।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *