राहुल गांधी को कोर्ट से मिली बड़ी राहत
1 min read
चित्रकूट- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही जांच को लेकर आज चित्रकूट में यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में गलत तरीके से ईडी का इस्तेमाल कर राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने कहा कि यह कार्रवाई विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता के के मिश्रा वेद प्रकाश मिश्रा, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव विभव पांडे विक्की , विधानसभा उपाध्यक्ष रुद्र पटेल ,mgcgv nsui अध्यक्ष अमन पांडे , प्रभारी आयुष मिश्रा , सचिव अमित , आलोक सिंह तोमर , अभिषेक त्रिपाठी, जगदीश पटेल ,आयुष त्रिपाठी, आवेश, आकाश , पिंकल गुप्ता , मुखंकीत गुप्ता, बिहारी , अनुज बुंदेला , अमन यादव , व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
