कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में परिक्रमा लगा रहे आवारा पशु
चित्रकूट – भगवान राम की धर्मनगरी चित्रकूट में जहां आए दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते है तो वहीं जब भगवान कामतानाथ की यात्री परिक्रमा करने पहुंचते है तो वहीं श्रद्धालुओं से ज्यादा आवारा पशु परिक्रमा लगाते देखे जा सकते हैं। पूरे परिक्रमा पथ में जगह – जगह गोबर गंदगी एवं केले के छिलके पड़े हुएं जिससे यात्रियों को डर के साथ परिक्रमा लगाना पड़ रहा है। साथ ही देखा गया है कि नगर परिषद के द्वारा बनी पानी टंकी में इतनी गंदगी है कि पानी पीना दूर की बात है टंकी के पास जाना भी मुश्किल है साथ ही टंकी में टोटी कुछ में लगी है और कुछ में नहीं है जिससे पानी बह रहा है एवं टंकियों की आज तक साफ सफाई भी नहीं की और कब सफाई की गई है यह कहीं अंकित भी नहीं है। इस पर नगर परिषद को संज्ञान लेना चाहिए जिससे तीर्थ यात्री को सुरक्षित परिक्रमा एवं शुद्ध जल मिल सके ।




जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
