मतदाताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पडेस्क स्थापित
मतदाताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पडेस्क स्थापित
सतना – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मैहर रानी बाटड ने आमजन को होने वाली असुविधाओं के निराकरण के लिए जिला कार्यालय में हेल्पडेस्क स्थापित कर कर्मचारियों की डयूटी लगाई है। साथ ही निर्देशित किया है कि संबंधित कर्मचारी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक मतदाताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मैहर द्वारा जारी आदेशानुसार डाटा इन्ट्री आपरेटर हरिशंकर पाठक मो. 9425366923 तथा डाटा इन्ट्री आपरेटर पुष्पराज रवि मो 9893459686 की डयूटी लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
