July 28, 2025

अमित शाह आज करेंगे जयपुर का दौरा

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजस्थान के दौर पर हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी के अंदर जोरों की हलचल देखी जा रही है। यहां वे भाजपा के पार्टी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करेंगे। वे राजस्थान में विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अमित शाह सुबह साढ़े ग्यारह बजे शक्ति केंद्र सम्मेलन में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा और अलवर जिले को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे शहरी जन-प्रतिनिधि सम्मेलन को 2 बजे संबोधित करेंगे। तत्पश्चात 3 बजे प्रदेश सहकरिता जन-प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाम 5 बजे प्रबुद्ध बिड़ला सम्मेलन को बिड़ला स्टेडियम में सबोधित करेंगे। अमित शाह आज के दौरे पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं को विधानसभा चुनावों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

अमित शाह का यह दौरा राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी देखा जा सकता है। इसके माध्यम से वे भाजपा के कार्यकर्त्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे। विधानसभा की रणनीतियों पर भी इस दौरान चर्चा की जा सकती है। अमित शाह चुनाव जीतने का फार्मुला देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *