चित्रकूट में बाढ़ से प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की लगाई गुहार
1 min read
चित्रकूट – मंदाकिनी नदी में बीते दिनों भीषण बाढ़ के कारण स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों को भारी क्षति हुई है जिसमें दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया है। स्थानीय व्यवसायियो ने सतना जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उम्मीद है कि उनकी सुनवाई होगी और बाढ़ में हुए नुकसान की उचित आर्थिक मदद मिलेगी। हालांकि सतना कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर बाढ़ प्रभावित लोगों की क्षतिपूर्ति का सर्वे कराया जा रहा है। सरकार को चित्रकूट में मंदाकिनी बाढ़ प्रभावितों के लिए विशेष मुआवजा कि घोषणा करनी चाहिए। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अमले को जमीनी स्तर पर उतर कर लोगों कि समस्या सुनना चाहिए ।




जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश