मझगवां बस स्टैंड पर बाइक में लगी भीषण आग, चंद मिनटों में जलकर राख
1 min read
चित्रकूट – मझगवां बस स्टैंड पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की तत्काल कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उनके प्रयास नाकाम रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब बाइक बस स्टैंड पर खड़ी थी। अचानक धुआं उठता दिखा और कुछ ही पलों में आग की लपटें तेजी से फैल गईं। आसपास मौजूद लोगों ने पानी और अन्य साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।
पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल टैंक से रिसाव हो सकता है, हालांकि अभी तक कोई ठोस वजह स्पष्ट नहीं हुई है। बाइक के मालिक की पहचान और नुकसान का आकलन करने की प्रक्रिया भी जारी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश