थाने मे घुसकर गोली मरने वाले आरोपी के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने रखा 30000 का इनाम
1 min read
सतना – जैतवारा थाना मे एक ऐसी घटना घटी की लोग आश्चर्य चकित हो गए,घटना जैतवारा थाना के बैरिक मे घटित हुई, जिसमे आरोपी अच्छू उर्फ़ आदर्श शर्मा ने मुंशी प्रिंस गर्ग के सीने मे गोली मार दी और फरार हो गया वही घायल मुंशी को रीवा रेफर कर दिया गया घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शरू कर दी है
वही अब सतना पुलिस अधीक्षक ने गोली चलाने वाले आरोपी के ऊपर 30000 का नगद इनाम रखा है और आरोपी की तलाश मे 12 टीमों ने भगदौड़ शुरू कर दी है l

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश