चित्रकूट के कामतानाथ में 40 वर्ष पुराने मकानों को नगर परिषद ने चलाया बुलडोजर
1 min read
चित्रकूट- प्राचीन पूर्वी मुखारविंद के सामने 40 वर्ष पुराने निर्माण हुए मकानों को नगर परिषद ने तोड़ा, बिना नोटिस या किसी जानकारी के बगैर ही तोड़ दिया मकान, यज्ञवेदी मंदिर निर्वाणी अखाडा ने करवाया था निर्माण कार्य, साधु संतों का सामान भी था घर के अंदर, मामला न्यायालय में विचाराधीन, वावजूद इसके बिना नोटिस के ही तोड़ दिया निर्माण कार्य, नगर परिषद पर लगे मनमानी के आरोप।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश