विवाह महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
1 min read
जौनपुर- विवाह महोत्सव में समापन के दिन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ। सीएम जौनपुर को दी बड़ी सौगात जौनपुर जिले को स्मार्ट सिटी बनाने की सौगात दिए और जौनपुर को महोत्सव के प्रतियोगिता कलाकारों को किया सम्मान और 1001 जोड़ी को सामूहिक विवाह करवाएं और अलावा एक करोड़ 86 लाख उज्जवला योजना के धारकों को होली पर गैस सिलेंडर दिए अब बात तो ही बातों में जौनपुर के मिठास की इमरती की तारीफ की और जौनपुर जिले के मंत्री गिरीश चंद्र यादव और जौनपुर जिले के जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश सिंह और बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा और जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह कृपा शंकर शामिल हुए।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश