Nayagaon Market एवं चौबेपुर में नालियां बजबजा रही और नहीं हो रही सफाई
1 min read
चित्रकूट – नगर परिषद चित्रकूट क्षेत्र में गंदगी से जीना मुहाल हो चुका है वहीं देखा गया है कि नयागांव बाजार वॉर्ड नंबर 05 की नालियां भरी पड़ी है साथ ही लोगों से पूछने पर पता चला है कि लगभग 45 दिनों से साफ नही हुई और न ही सड़कों में साफ सफाई हो रही है जिससे गंदगी से जीना मुश्किल हो गया है साथ ही वार्ड नंबर 14 व 15 में भी यही हाल है नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों से बह रहा है, आने जाने वाले लोगों को उसी गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर है। नगर परिषद कुंभ का बहाना बना कर साफ सफाई से कोसों दूर है जबकि चौबेपुर की नालियों की सफाई को लेकर कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा स्वक्षता प्रभारी को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन उसके बाद भी अनसुना कर दिया गया । अब क्या नगर परिषद सिर्फ कार्यालय तक ही सीमित है या फिर आम जन मानस को रही समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाएगा।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश