March 12, 2025

नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधो मे त्वरित कार्यवाही एवं आरोपी के गिरफ्तारी करने के  दिशा निर्देशो के पालन मे आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना एवं  विक्रम सिंह कुशवाह अति.पुलिस अधीक्षक देहात व ग्रामीण सतना के कुशल निर्देशन में रोहित राठौर  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट के मार्गदर्शन एवं थाना चित्रकूट प्रभारी निरी0 डी.आर. शर्मा के मार्गदर्शन मे उनि बी.व्ही. टाण्डिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपह्यता को दस्तयाब किया गया एवं नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वालेआरोपी संजय वर्मा पिता मुन्ना वर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सेमरिया जगन्नाथवासी थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उ.प्र. को 70 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया , न्यायालय के आदेश से सलाखो के पीछे भेजा गया ।
बताया जाता है कि 26 फरवरी 25 को फरियादी रामाधार मवासी (परिवर्तित नाम) निवासी सती अनुसुइया थाना चित्रकूट जिला सतना म.प्र  ने अपनी पत्नी के साथ थाना  आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 24फरवरी 2025 को फरियादी की पुत्री राधा मवासी ( परिवर्तित नाम) को सती अनुसुइया से कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है । उक्त की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 34/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना अपह्यता राधा मवासी ( परिवर्तित नाम) की पता तलाश किया गया ।जो दिनांक 28फरवरी 2025 को आरोपी संजय वर्मा के घर से अपह्यता को दस्तयाब किया गया । दस्तयाबी उपरान्त अपह्यता से पूछताछ कर कथन लेख किये गये जिसके द्वारा बताया गया है कि आरोपी द्वारा बहलाफुसला कर ले गया जो अहरी( खेत) मे ले जाकर दुष्कर्म किया । प्रकरण मे 64(2)(एम),65(1) बीएनएस 5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया । अपह्यता को उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया । थाना प्रभारी  के मार्गदर्शन मे उनि बीव्ही. टाडिया द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी संजय वर्मा पिता मुन्ना वर्मा निवासी सेमरिया जगन्नाथवासी की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । आरोपी के मिलने के सम्भावित स्थलो मे पता तलाश की गयी जो दिनांक 03मार्च 2025 को  दस्तयाब कर घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकिल जब्त किया गया एवं  आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर विधिक कार्यवाही उपरान्त  न्यायालय पेश किया गया । जो न्यायालय के आदेश से केन्द्रीय जेल मे निरुद्द किया गया है । इस कार्य में थाना प्रभारी चित्रकूट निरी. डी.आर. शर्मा , उनि बी.व्ही. टाण्डिया, सउनि अश्वनी मिश्रा , प्र.आर. 752 श्यामलाल ,आर. 1015 विपिन गुर्जर , आर 978 विनोद द्विवेदी  , प्र.आर. चालक दिनेश लाल , आर 888 विमल देव की सराहनीय भूमिका रही।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *