सतना मे मुख्य्मंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन मे 189 जोड़ो ने लिए सात फेरे
1 min read
सतना – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत आज 189जोड़ों ने सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन की शुरुआत की।सतना के बी टी आई ग्राउंड में ये सामूहिक विवाह और निकाह सम्मेलन हुआ हालाकि निकाह के लिए चार आवेदन आए लेकिन आखिरी वक्त ने वो सभी आवेदन वापस ले लिए और मुस्लिम समाज ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली वही सांसद गणेश सिंह ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी

सतना नगर निगम ने आज बी टी आई परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें नगरी प्रशासन आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी मुख्यातिथि रही ।शनिवार को आयोजित इस सम्मेलन में 189जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ , कुल 246जोड़ों ने आवेदन दिया था जांच उपरांत 196 आवेदन पात्र पाए गए, हालाकि आखिरी समय में 189जोड़े ही सम्मेलन में पहुंचे,इस कार्यक्रम में सामूहिक निकाह की भी व्यवस्था की गई थी लेकिन एक भी मुस्लिम जोड़ा निकाह के लिए नहीं पहुंचा, नगर निगम ने इस कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां कर रखी थी, गायत्री संस्था के पुरुष और महिला पुरोहितों ने विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया । सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह जोड़े में बंधे सभी जोड़ो को उन्चास उन्चास हजार का चेक भी दिया गया साथ ही खान पान की पूरी व्यवस्था भी की गई थी, इस मामले में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि अब बिटिया बोझ नहीं है ।जिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं उनकी मदद सरकार कर रही , वही महापौर ने बेमेल विवाह पर सफाई दी, उनकी माने तो लिपिकीय त्रुटि की वजह से एक में काफी डिफरेंस था ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश