चित्रकूट विद्वत परिषद ने दिया शास्त्रोक्त निर्णय, 31 तारीख को दीपदान शुभारंभ
1 min read
चित्रकूट – सारे देश में पावन दीपावली पर्व को लेकर उठ रहे मत मतांतर और सवाल को देखते हुए, कि दीपावली पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा।या फिर एक नवंबर को दीपदान किया जाएगा ।इन्हीं सवालों का शास्त्रोक्त निर्णय खोजने चित्रकूट धाम में चित्रकूट विद्वत परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।विद्वत परिषद द्वारा शास्त्रों का गहन अध्ययन करने के बाद 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व और दीपदान करने को उचित बताया गया है।चित्रकूट विद्वत परिषद के अध्यक्ष डॉ विपिन विराट जी महाराज द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि काशी विद्वत परिषद और अन्य विद्वानों के द्वारा दीपदान करने और दीपावली पर्व मनाने के जो भी निर्णय लिए गए हैं,हम सभी का सम्मान करते हैं,लेकिन चित्रकूट विद्वत परिषद द्वारा शास्त्रों का अध्ययन करने के बाद यह पाया गया है कि चित्रकूट आने वाले लाखों की संख्या में श्रृद्धालु तीर्थ 31 अक्टूबर को ही दीपदान करे।यही शुभ होगा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश