दीपावली मेले को लेकर तैयारियां जोरो से चल रही
1 min read
चित्रकूट – धर्मनगरी चित्रकूट में दीपावली का विशेष महत्व है. मान्यता है लंका पर विजय हासिल करने के बाद प्रभु श्री राम ने चित्रकूट में आकर दीपदान किया था. इसी उपलक्ष्य में यहां पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. चित्रकूट मेले में इस साल 40 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है , इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए कई जगह बस स्टैंड बनाए गए हैं जिससे कि वाहनों के कारण लगने जाम को रोका जा सके एवं बिजली, पानी , शौचालय की व्यवस्था में लगी हुई है, तो वहीं स्फटिक शिला एवं अन्य जगहों पर साफ सफाई की कमी दिखाई दी है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश