May 28, 2025

धर्म नगरी में चोरों के हौसले हुए बुलंद

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में नहीं है चोरों को पुलिस का भय, दीपावली मेले के शुरू होने से पहले ही साफ़ कर दी मोटर साइकिल गौरतलब है कि दीपावली मेले में चित्रकूट कई राज्यों से भारी भरकम संख्या में तीर्थ श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचते हैं और मां मंदाकिनी में स्नान कर दीपदान करते हुए कामतानाथ स्वामी के दर्शन कर कामद गिरी पर्वत की परिक्रमा लगाते हैं इस क्रम में चित्रकूट में 5 दिवसीय दीपावली मेला लगता है जहां लाखों लाख श्रद्धालु आते हैं लेकिन चित्रकूट में दीपावली मेला के शुरुआत होने से पहले ही चोरों ने अपना ठिकाना बना लिया है जिसका नमूना 23 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच देखने को मिला जहां 5 दिन के अंतराल में 2 मोटरसाइकिल चोरी हुई हैं इससे आप अंदाजा सहज ही लगा पाएंगे कि जब मेले के शुरू होने के पहले किस तरह चोर अपनी मकसद में कामयाब हो रहें हैं और पुलिस को कोई सुराग तक हाथ नहीं लग रहा तो दीपावली मेले में चोरों के किस्मत के दरवाजे कैसे बंद कर पाएगी चित्रकूट पुलिस? यह बड़ा सवाल है, कैसे चित्रकूट पुलिस चोरों के बीच अपनी वर्दी की धाक जमा पाएंगी जब सीमित श्रद्धालु में यह हाल तो मेले के दौरान असीमित श्रद्धालुओं को कैसे सुरक्षा दे पाएगी? सोचने वाला सवाल है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *