80 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
1 min read
चित्रकूट – यूपी और एमपी की सीमा क्षेत्र में स्थित पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में अवैध शराब बिक्री है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है।गौर तलब है कि पवित्र नगरी क्षेत्र घोषित होने के चलते चित्रकूट एमपी सीमा क्षेत्र में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है।जिसके कारण अवैध रूप से शराब बेचने वाले शराब तस्कर यूपी से अवैध शराब लाकर चित्रकूट में बेचते हैं।थाना चित्रकूट पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के बाद वाहन चेकिंग लगाकर एक आटो रिक्शा वाहन से अस्सी लीटर यूपी से लाई जा रही अवैध शराब को बरामद किया गया है।एडिशनल एसपी सतना विक्रम सिंह कुशवाहा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन चेकिंग लगाकर एक आटो रिक्शा वाहन से अस्सी लीटर यूपी से लाई जा रही मस्ती गोल्ड ब्रांड अवैध शराब,जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रु के आसपास है,को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।मौके से आटो रिक्शा चालक भाग जाने में सफल हो गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश