Cm दौरे को लेकर कलेक्टर एवं एसपी ने किया चित्रकूट स्थल का निरीक्षण
1 min read
चित्रकूट – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चित्रकूट भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने गत दिवस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर तैयारियो के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने अधिकारियों के साथ परिक्रमा पथ, कामतानाथ, मंदाकिनी घाट सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर तैयारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ यादव के भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर जिला स्तरीय संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश