रेलवे कर्मचारी की ट्रेन से कट कर हुई मौत
1 min read
मझगवां – चित्रकूट अनुभाग के मझगवां रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में ट्रेन से कटकर रेल्वे कर्मचारी की मौत।
रेल्वे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, मृतक का नाम जीतेन्द्र नाथ शुक्ला है, सतना रेल्वे में CLI पद पर थे पदस्थ। ट्रेन का इंजन चेक कर जैसे ही बाहर निकले,तभी दूसरी लाइन में ट्रेन आने से ट्रेन के बीच फंसे होने से हुई मौत।
मौके पर पहुंची मझगवां आरपीएफ एवं सतना जीआरपी।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश