Chitrakoot में झकझोर करने वाली तस्वीर आई फिर सामने
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज- नगर परिषद चित्रकूट के वार्ड क्रमांक 15 थर पहाड़ से झकझोर कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक गर्भवती महिला को डोली में बैठाकर परिवारजनों के द्वारा कंधे में लादकर भेजा गया नजदीकी अस्पताल, पूर्व में भी यही से ऐसी तस्वीर आ चुकी है सामने। आपको यह बता दें कि थर पहाड़ में बीते माह पहले भी बीमार महिला को इसी तरह डोली में लाद कर इलाज के लिए ले जाया गया साथ ही एक से दो माह पहले मृतक युवक का शव खटिया में ऊपर थर पहाड़ लेकर जा चुके हैं इस गंभीर समस्या को लेकर अब तक नगर परिषद और न ही शासन प्रशासन नहीं ले पाए शुद।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश