पांच दिवसीय दीपावली मेला पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन
1 min read
चित्रकूट – भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में आगामी दीपावली मेला पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।गौर तलब है कि चित्रकूट धाम में दीपावली मेला पर्व के दौरान परंपरागत रुप से धन तेरस से लेकर यम द्वितीय भाई दोज तक पांच दिवसीय मेला लगता है।जिसमें देश और विदेशों से बड़ी संख्या में श्रृद्धालु भक्त दीपदान करने चित्रकूट धाम पहुंचते हैं।इस बार भी पांच दिवसीय दीपावली मेला पर्व 29 अक्तूबर से 2 नवंबर तक लगभग 40 लाख श्रृद्धालु तीर्थ यात्रियों के चित्रकूट आगमन का अनुमान लगाया जा रहा है।मेला पर्व पर व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा,पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों,साधू संतो,समाजसेवियों और आम नागरिकों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया देते निर्देशित किया गया।कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा ने कहा कि दीपावली मेला पर्व पर तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो,कोई अनहोनी न हो।तीर्थ यात्री सुरक्षित तरीके से दर्शन कर सकें।यही प्रयास करेंगे।पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता ने कहा कि मेले को लेकर के पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है,पूरे चित्रकूट क्षेत्र को अलग अलग जोन में विभाजित किया गया है।सभी जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी।जिसके लिए कई जिलों से पुलिस बल लगाया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश