May 23, 2025
Spread the love

चित्रकूट – चित्रकूट स्थित ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 16 अक्तूबर बुधवार शरद पूर्णिमा को बारहवां दीक्षांत समारोह का गरिमामई आयोजन संपन्न हो गया।दीक्षांत समारोह में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगूभाई पटेल द्वारा 26 शोध छात्र छात्राओं को शोध उपाधि,32 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पदक और एक विद्यार्थी को नानाजी मेडल मंच से प्रदान किए गए।दीक्षांत समारोह के दौरान 438 छात्र छात्राओं को स्नातक,और 335 छात्र छात्राओं को स्नातकोत्तर उपाधियां भी प्रदान की गई।दीक्षांत समारोह के पूर्व राज्यपाल मंगूभाई पटेल और प्रदेश के उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम का रोपित किया गया।साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई ग्राम दर्शन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले दीक्षांत समारोह इस प्रकार से आयोजित हुआ करते थे कि जैसे अपने देश में न होकर विदेश में आयोजित हो रहे हों।ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में भारतीयता का स्वरुप सबको लुभाने वाला है।राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा उपाधि धारकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि हमें ऐसा कोई काम नही चाहिए,जिससे समाज या राष्ट्र का अहित होता है।छात्रों को शुभाशीष देते हुए कुलाधिपति मंगूभाई पटेल ने कहा कि आप सभी को बड़ी नौकरी और पद प्राप्त हों।लेकिन ये याद रखें कि आपको इस मुकाम तक पहुंचाने वाले आपके माता पिता,आपका समाज,आपका देश,और आपके शिक्षक हैं। अतः समृद्धि और सफलता के शिखर पर पहुंचकर इन्हें कभी भी नहीं भूलें।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *