MP राज्यपाल 15 अक्टूबर को आयेंगे चित्रकूट
1 min read
चित्रकूट – प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल 15 अक्टूबर को चित्रकूट आएंगे। वे यहां अगले दिन स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे।
राज्याल शाम 5 बजकर 25 मिनट पर चित्रकूट के डीआरआई के हेलीपैड पहुंचेंगे। वे गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
मंगलवार 16 अक्टूबर को राज्यपाल सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर सियाराम कुटीर पहुंचेंगे और दिवंगत सांसद नाना जी देशमुख को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। वे सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर मझगवां स्थित कृष्णा देवी वनवासी आवासीय बालिका विद्यालय आएंगे। राज्यपाल यहां एक घंटे रहेंगे और इस दौरान जलपान एवं विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।
11 बजे महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट आएंगे और यहां आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। ग्रामोदय के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करने के बाद वे वापस गेस्ट हाउस आएंगे और भोजन तथा विश्राम के बाद दोपहर 2 बजे हेलिकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश