दुर्गा नवमी के आखरी दिन जवारे में दिखा उत्साह
1 min read
चित्रकूट – दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर परंपरागत तरीके से ठोलक नगंडिया बाजे के साथ सभी अलग – अलग दल के देवी राजमहल पहुंची वहीं देवी मां के भक्तो भक्तो के सिरे देवी आई और सांग लिया उसके बाद धूम धाम के साथ है मां मंदाकिनी नदी में सभी ने जवारे का विसर्जन किया इस दौरान राजमहल परिवार ने पूजाअर्चन कर मां का आशीर्वाद लिया एवं महिलाएं बच्चों व बुजर्गो का हुजूम देखने को मिला।



जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश