उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर MGCGV में शोक सभा
1 min read
चित्रकूट – उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शोक सभा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ग्रामोदय परिवार ने दो मिनट का प्रतीकात्मक मौन धारण कर सामूहिक प्रार्थना किया कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने कि इस मौके पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रसिद्ध उद्योगपति, महान देशभक्त, पद्मविभूषण श्री रतन टाटा जी के निधन का दृश्य समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायी है। रजत जयंती भवन में आयोजित इस शोक सभा में शामिल यूनिवर्सिटी स्टाफ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी ने शोक सभा का वाचन किया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश