Chitrakoot पहुंचे यूपी भाजपा अध्यक्ष
1 min read
चित्रकूट – उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचे।और कामदगिरी प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार मंदिर में जाकर भगवान श्री कामता नाथ जी का महाराज का दर्शन पूजन किया।मंदिर के प्रबंधक मदन गोपाल दास द्वारा यूपी भाजपा अध्यक्ष को पट्टी,शाल और भगवान श्री कामता नाथ जी की फोटो भेंट की गई।दर्शन पूजन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने शारदीय नवरात्रि पर्व की देश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की दस सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव हो रहे हैं,जिसके लिए भाजपा संगठन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।एक सितंबर से प्रारंभ हुए पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता के बाद पूरे देश और प्रदेश भर में भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिन सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं,वहां भी पार्टी द्वारा व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाते हुए यूपी की योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है।और हम सबके सामने सरकार के द्वारा किए गए कामों का लेखजोखा लेकर जा रहे।राहुल गांधी द्वारा जलेबी को लेकर दिए गए बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा यह बयान किस परिप्रेक्छ में दिया गया है।इसकी उन्हे जानकारी नहीं है।हरियाणा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमने और हमारे कार्यकर्ताओं चुनाव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है,हम जनता के बीच मे जा रहे हैं।हमे पूरा विश्वास है कि हरियाणा में तीसरी बार भी भाजपा सरकार बनाएगी।यूपी में समाजवादी पार्टी के द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने के सवाल पर यूपी भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति पूरी तरह से कठोर है।समाजवादी पार्टी की सरकार के अपराधियों को सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त होता था।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश