Chitrakoot पुलिस ने चाकू से हमला कर लूट करने वाले आरोपियों को भेजा जेल
1 min readचित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत कामदगिरि राजौला मार्ग में ऑटो चालक और उसके साथियों के द्वारा मझगवां निवासी प्रमोद कुमार यादव के साथ चाकू से हमला कर लूट को अंजाम देने वाले ऑटो MP 19R 3845 चालक समेत उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लूट की घटना को अंजाम देने वाले शिवम कुमार पाण्डेय पिता संतोष पाण्डेय उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं 07 नयागांव, संतोष उर्फ गऊ गुप्ता पिता स्व. शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी बिहारी चौक कामतन, छोटू वर्मा पिता उमलाल वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी हरिजनबस्ती कामतन,राजा भईया चंदेल पिता मान सिंह चंदेल उम्र 25 वर्ष निवासी भरुवा सुमेरपुर को अपराध क्रमांक 271 /2024 धारा 309(4), 309(6), 311BNS ,11,13 एडी एक्ट 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश