October 12, 2024

45 years old युवक को दबंगों ने लाठी डंडों से की पिटाई

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत पालदेव रहमानगंज निवासी अनवर अली पिता बाबूलाल अली उम्र 45 वर्ष ने थाना चित्रकूट में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है की मैं ईंट, बालू, सरिया एवं एवं पंप की डिलरशीप का काम करता हूँ। बीते दिन सोमावर को शाम के समय करीब 3.30 बजे ग्राम पालदेव मे अपने मित्र शिव अवतार रवि के पास गया था अपने मित्र से मिलकर वापस रहमानगंज जा रहा था कि पालेदव मे ही मनीष जायसवाल ट्रेडर्स दुकान के सामने पहुंचा तभी अनित तिवारी, कमलेश तिवारी मिले और मुझसे 5500 रूपये मे एक हजार ईंट एवं 5 हजार रूपये में एक किटल कामधेनू की सरिया मांग रहे थे। मेरे द्वारा बोला कि ईंट 6000 रूपये व सरिया 5400 रूपये से कम में नहीं पड़ेगी और मैं देने से मना कर दिया तो इसी बात पर से कमलेश तिवारी पिता कपिल तिवारी, अमित तिवारी पिता रमन तिवारी दोनों निवासी पालदेव के है जो मुझे अभद्र गालियां देने लगे मैंने गालियां देने से मना किया तो दोनों लोग मेरे साथ हाथ घुसा व डंडे से मारपीट करने लगे। तब मैं दोनों से छुड़‌वाकर अपनी जान बचाकर भागा तो दोनों लोग बोल रहे थे कि दुबारा मिला तो जान से मार देंगे है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *