पूर्व दस्यु नवल धोबी के पुत्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर की आत्महत्या
1 min readचित्रकूट – चित्रकूट क्षेत्र में आतंक का पर्याय रहे पूर्व दस्यु नवल धोबी का पुत्र सतेन्द्र उर्फ लल्ला धोबी उम्र 17 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मामला संदिग्ध होने पर मृतक के परिजनों ने 3 घंटे तक पेड़ में लटके शव को उतारने से मना कर दिया और वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे, इसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी पंकज शुक्ला की समझाइश के बाद पेड़ में फांसी के फंदे पर लटके नाबालिग के शव को नीचे उतारा गया, पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है तो वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि मृतक का पिता पूर्व दस्यु नवल धोबी फिलहाल उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला कारागार में बंद है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश