City Council President समेत आधा सैकड़ा लोगो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने दिया धरना
1 min read
सतना – बिरसिंहपुर नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापति से रंगदारी वसूलने और बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा,, नगर परिषद अध्यक्ष समेत आधा सैकड़ा समर्थक आज सतना एसपी कार्यालय पहुंच कर धरने पर बैठ गए,, प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए,, दरसल नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी भाजपा से परिसद कीअध्यक्ष हैं,, उन्होंने बताया कि बिरसिंहपुर में रहने वाले शिवम द्विवेदी नामक व्यक्ति द्वारा बीते दिनों रंगदारी मांगी गई थी,, ना देने पर शिवम द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया,, मामले की शिकायत सभापुर थाने में की गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई,, जिस पर आज नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापति अपने आधा सैकड़ा समर्थकों के साथ सतना एसपी ऑफिस का घेराव किया,, धरने में बैठकर जमकर नारेबाजी हुई,, पीड़ित पक्ष ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर मामले पर कार्यवाही की मांग की है,, पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश