December 13, 2025

बदमाशों ने दिन दहाड़े दादी पोते को मारी गोली, पोता वाराणसी रेफर

जौनपुर – नईगंज में एक अस्पताल के पास हौसला बुलंद बदमाशों ने सोमवार को दिन दहाड़े एक दादी और पोते को गोली मार दी। इसमें पोते की हालत अधिक गंभीर होने से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
पुलिस के मुताबिक़ दादी कलावती और पोता सनी यादव का नईगंज में कटरा है। इसमें कई दुकानें हैं। सुबह गमछे से मुंह बांधे पलसर बाइक सवार दो बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी। सनी यादव के पीठ व बायें पैर में घुटने के पास व दादी कलावती के बायें पैर में गोली लगी। घटना के समय दोनों आस पास ही बैठे थे। इससे दोनों घायल हो गये। आनन फ़ानन में दोनों को जिला अस्पताल ले जया गया। जहां पोते की हालत गंभीर होने से उन्हें वाराणसी ट्राम सेंटर रेफर कर दिया गया। मौक़े पर पहुँची पुलिस मामले की जांच कर रही है। और घर वालों को रो रो के बुरा हाल है।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *