महिला ने महिला को लगाई आग,जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती
1 min read
सतना – शहर के नई बस्ती में एक महिला संदिग्ध परिस्थिति में जल गई,जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रानी श्रीवास्तव नाम की आग से झुलसी महिला ने पड़ोसी महिला पर जिंदा जलाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी ,महिला का आरोप है उसका पति घर से आटो लेकर बाहर गया था उसी समय पड़ोस की महिला घर पहुंची और उसे बांझ होने का आरोप लगाकर धक्का देकर गिरा दिया और गैस से जिंदा जलाने का प्रयास किया। जिस समय ये वारदात हुई उस समय घर ने सास मौजूद थी। महिला की माने तो उसकी कोई संतान नहीं एसे में उसे बांझ बोलकर घर के सभी सदस्य परेशान करते है। हालाकि इस मामले ने जिला अस्पताल चौकी से कोलगवा थाना में तरहीर भेजी गई है ।कोलगांवा थाना पुलिस अब मामले की जांच करेगी।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश