December 13, 2025

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

चित्रकूट – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रयागराज तक वायुसेना के विशेष बिजनेस बोइंग जेट से आयेंगे। उप राष्ट्रपति जिस बीबीजे में उड़ान भरते है उसे राजहंस नाम दिया गया है। राजकमल से राष्ट्रपति और राजदूत से पीएम उड़ान भरते हैं। ये सभी विमान आईएएफ ऑपरेटेड हैं, जिनकी कुल संख्या 6 है, प्रयागराज से उपराष्ट्रपति इंडियन एयर फोर्स के तीन हेलीकॉप्टरों के काफिले में चित्रकूट के मध्य प्रदेश में लैंड करेंगे और जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में आएंगे। ऋषि पंचमी पर विवि और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में सात से नौ सितंबर तक संगोष्ठी होगी।

इसका विषय होगा, आधुनिक जीवन एवं ऋषि परंपरा। इसमें तीन दिन तक देश भर के विद्वान विचार व्यक्त करेंगे। अध्यक्षता जगद्गुरु रामभद्राचार्य करेंगे। अब तक की जानकारी के अनुसार, उप राष्ट्रपति शनिवार को संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *