Chitrakoot में भादों मास की सोमवती अमावस्या मेला पर्व पर श्रृद्धालु भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
1 min read
चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में भादों मास की सोमवती अमावस्या मेला पर्व पर श्रृद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।चित्रकूट छेत्रांतरगत रामघाट,जानकी कुण्ड,हनुमान धारा,सती अनुसुइया,गुप्त गोदावरी के साथ ही पांच किलो मीटर के कामदगिरी पर्वत के परिक्रमा मार्ग सहित लगभग दस किलो मीटर की परिधि में केवल तीर्थ यात्री ही यात्री दिखाई पड़ रहे हैं। बीते दिवस चतुर्दशी से अब तक लगभग सात से आठ लाख तीर्थ यात्रियों का आना हो चुका है,साथ ही लगातार भीड़ का आना बदस्तूर जारी है।तीर्थ यात्रियों द्वारा चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी में स्नान करने के बाद भगवान श्री कामदगिरि पर्वत की पांच किलो मीटर की परिक्रमा लगाई जा रही है।वही दूसरी तरफ तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए चित्रकूट एमपी और यूपी में जगह जगह पुलिस को तैनात किया गया है।इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश