May 28, 2025
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमएससी कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आज लिखित परीक्षा संपन्न हुई। इसके लिए कला संकाय और विज्ञान संकाय भवन में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन्हीं केंद्रों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड राज्य से आए अभ्यर्थियों ने ओएमआर पद्धति से परीक्षा दी। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने प्रवेश परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो आर पी बाजपेई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा कला संकाय और विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय में संपन्न हुई। प्रो बाजपेई के अनुसार कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा इस मौके पर नियुक्त परीक्षा अधीक्षक, सहायक परीक्षा अधीक्षक, कक्ष निरीक्षक और प्रवेश समिति के पदाधिकारियों से विमर्श कर उनका उत्साह बढ़ाया। प्रवेश समिति की सचिव डॉ साधना चौरसिया ने कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन उपरांत परीक्षा परिणाम घोषित कर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *