Chitrakoot हनुमान धारा बाईपास हाइवे पुल से निकलना खतरे से खाली नहीं
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में सड़कों का हाल देखते ही बनता है यहां की सड़कों से निकलना यानी की बड़ी घटना को आमंत्रण देना है, इन सड़कों में आए दिन सीवर लाइन के कारण वाहन धस रहे हैं तो कहीं पानी भरे गढ्ढों से तैर कर निकलना मुसीबत बन चुकी है। तो वहीं हनुमान धारा बाईपास मार्ग में बने पुल में तो सड़क के बीच में ही सरिया निकल आई है जो सीधा मौत को आमंत्रित करते दिख रहा है और तो और हनुमान धारा में बने ओवर ब्रिज में तो एक तरफ से सड़क ही गायब हो चुकी है अब इन सड़कों से निकलना अपनी मौत को सीधा आमंत्रित करना है। लेकिन शासन प्रशासन आखों में पट्टी बांध कर बैठे हुए हैं क्योंकि अब चित्रकूट की सड़कों का हाल किसी से छिपा नहीं है ।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश