स्वतंत्रता दिवस और जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई के छात्र नेता ने किया रक्तदान
1 min read
सतना – NSUI द्वारा स्वतंत्रता दिवस व सतना जिले के NSUI के कद्दावर छात्र नेता आनंद पांडे के जन्मदिन के अवसर पर अपना और अपने साथियो से 26 यूनिट रक्तदान का सदभावना का संदेश दिया l
और लोगो को रक्तदान करने का सन्देश भी दिया l छात्र नेता आनंद पांडे के साथ उनके साथियो ने बढ़चढ़ क़र इस काम में उनका सहयोग किया और रक्तदान किया, वही आनंद पांडे ने कहा की मेरी टीम ही मेरी ताकत है मेरा हौसला है और आज मेरी टीम ने रक्तदान मुझे जो उपहार दिया है मै उसका कर्ज नहीं चूका सकता l और लोगो से अपील भी की है की रक्तदान कीजिए और जरूरत मंद की मदद कीजिये l


अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश