पर्यटन स्थल हनुमान धारा में नगर परिषद ने लगाया कचरे का ढेर
1 min read
चित्रकूट – नगर परिषद चित्रकूट के पर्यटन स्थल हनुमान धारा में जहां प्रतिदिन हजारों के संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं तो वहीं सड़क किनारे वाहन खड़ा कर आराम व भोजन भी करते हैं क्योंकि श्रद्धालु चित्रकूट को पवित्र नगरी और आस्था लेकर पहुंचते हैं लेकिन जब वह सड़क किनारे लगे कचरे को देखता है तो मन विचलित हो जाता है। ऐसा इस लिए होता है क्योंकि नगर परिषद के द्वारा ही सभी जगह का कचरा इकठ्ठा कर सड़क किनारे डंप करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है सूत्रों का मानना है की सड़क किनारे कचरा जमा करने के लिए स्वक्षता प्रभारी के कहने पर किया जाता है जिससे लगे कचरे के ढेर पर अनेक जानवर पूरे रास्ते में फैलाते है और गंदगी से वहां आए तीर्थ यात्रियों का जीना मुहाल हो रहा है। जबकि हनुमान धारा में ही ठोस अपसिष्ट नगर परिषद ने बनाया है जिसमे अलग – अलग कचरे को डाला जा सके लेकिन इस समय सड़क में ठोस अपसिष्ट बना लिया गया है और कचरे का ढेर लगाने में जुटे हुए हैं।
स्वक्ष चित्रकूट अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित
एक तरफ नगर परिषद के द्वारा स्वक्ष चित्रकूट के नाम पर स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा जिसमे पर्यटन स्थलों में साफ सफाई अभियान चलाया गया तो वहीं नगर परिषद खुद ही स्वक्ष चित्रकूट के सपने में पानी फेरते दिखाई दे रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है की स्वक्षता अभियान सिर्फ दिखावा और कागजों तक ही सीमित है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश