Chitrakoot की सड़क में बस धसी एक बड़ा हादसा टला
1 min readचित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में इस सड़कों का हाल तो दिखाते ही बनता है, सड़कों में गड्डे होने के कारण निकलना मुश्किल हो चुका है आए दिन हादसा होने से बच जाता है। आज जानकी कुण्ड गेट के पास सड़क में बस धस गई जिससे बस पलटे से बच गई जैसे ही बस सड़क में धंसी वैसे ही सभी यात्री कूद कर बाहर निकले और जन बचाई इस पर शासन प्रशासन मूक दर्शक बने बैठे हुए हैं।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश