पटवारी अखिलेश त्रिपाठी ने नशे की हालत में मोटर साइकिल सवार को ठोका
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज – थाना चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत आरोग्य धाम के पास कबीर गली के सामने नशे की हालत में कामता हल्का पटवारी अखिलेश त्रिपाठी ने जा रहे मोटर साइकिल सवार MP – 19 A 3241 के ऊपर चार पहिया वाहन MP – 19- CB – 4633 चढ़ा दिया।
घायल कौशलेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है की मैं अपने साइड से जा रहा था तभी अचानक पटवारी अखिलेश त्रिपाठी गलत साइड आ गया और मेरी मोटर साइकिल में ठोक दिया और साथ ही पटवारी गुंडा गर्दी में उतारू हो गया साथ ही घटना स्थल से पटवारी भाग गया।
पटवारी अखिलेश त्रिपाठी का कारनामा कोई नया नहीं है यह अपने कार्य और 24 घने शराब के नाम से जाने जाते है। बीते कुछ महीनो पहले भी एक छोटे से बालक को अपने वाहन से जानकी कुण्ड के पास ठोक दिया था और गुंडा गर्दी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी। आखिर इस पटवारी पर प्रशासन क्यों मेहरबान है की ड्यूटी के समय भी शराब के नशे में धुत रहते हैं। अब देखना यह की शराबी पटवारी पर क्या कार्यवाही होती है।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश