रात्रि में डीजे बंद करवाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
1 min read
चित्रकूट – एमपी के सतना जिले से लगे यूपी के चित्रकूट जिले में डीजे बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे थाना प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए।साथ ही ग्रामीणों द्वारा पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर जमकर तोड़फोड़ कर दी गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा 18 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 7 पुरुष और 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूरा मामला चित्रकूट यूपी के भरतकूप थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रौली कल्याणपुर के नेशनल हाइवे के पास का है, जहां बीती रात्रि एक घर में बर्थडे पार्टी चल रही थी जिसमे डीजे बजाया जा रहा था। रात में डीजे बजने की वजह से किसी ग्रामीण द्वारा डायल 112 में पुलिस से शिकायत कर दी गई। जिस पर 112 पुलिस की गाड़ी डीजे बंद कराने पहुंची, तब ग्रामीण शिकायत करने वाले का नाम पूछने लगे और पुलिस से अभद्रता करने लगे। इसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा थाना पुलिस और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची भरतकूप थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझना चाहा, लेकिन ग्रामीण शिकायत करने वाले का नाम बताने को लेकर अड़े रहे।साथ ही पुलिस कर्मियों से अभद्रता करना भी शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया गया। जिसमे भरतकूप थाने के थाना प्रभारी प्रवीण सिंह सहित 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिसमे दो पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे आई,जिन्हे इलाज के लिए पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया और बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस द्वारा 18 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 7 पुरुष और 6 महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलास की जा रही है। दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा भी पुलिस पर जबरन घर में घुसकर डीजे बंद कराने सहित पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया है।और पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह का कहना हैं कि पुलिस पर हमला करने वाले 13 लोगो को हिरासत में ले लिया गया है और बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

भारत विमर्श उत्तर प्रदेश