ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर से मूर्तियों की चोरी।
1 min readचित्रकूट – ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में बीती रात्रि चोरों द्वारा धावा बोलकर मूर्तियों की चोरी कर ली गई।मंदिर में शिवलिंग सहित पूरे शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित थी,जिन्हे चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।दुर्भाग्य से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मंदिर से मूर्तियों की चोरी हो जाने की पुलिस मे एफआईआर तक दर्ज नही कराई गई।और विश्वविद्यालय प्रशासन पूरे मामले में लीपापोती करने में जुटा है।गौर तलब है कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित साइंस फैकल्टी के ऊपर पहाड़ी मे शिव मंदिर बना हुआ है।पहाड़ी की जमीन पर भूमाफियाओं की नजरें भी गड़ी हुई हैं।मंदिर से मूर्तियों की चोरी के मामले पर सर्वाधिक गैरजिम्मेदाराना रवैया विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा अपनाया गया है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश