Chitrakoot में महंतों के आगे प्रशासनिक अधिकारी हुए बेबस प्रशासन के सिर चढ़कर नाच रहे हैं महंत
1 min read
चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम स्थित मठ मंदिरों के महंत जहां प्रशासनिक मर्यादा को तार तार करने पर उतारू हैं,तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी हैं कि महतों और मठाधीशों के सामने भीगी बिल्ली बने नजर आ रहे हैं।
पूरा मामला चित्रकूट के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग स्थित प्राचीन अनादि मुखारविंद मंदिर का है।कलेक्टर प्रबंधक उक्त मंदिर में रविवार की सुबह तकरीबन नौ बजे के आसपास मंदिर में रखी दो दान पेटियों में से एक का पल्ला मंदिर के कथित पुजारी सत्यप्रकाश दास के ड्राइवर द्वारा खींचकर तोड़ दिया गया।जिसके चलते हड़कंप मच गया।आनन फानन में मंदिर के दूसरे पुजारियों द्वारा दान पेटी का पल्ला तोड़े जाने की जानकारी एसडीएम और तहसीलदार चित्रकूट को दी गई।चुनावी व्यस्तता के चलते लगभग शाम चार बजे मंदिर पहुंचे एसडीएम जितेंद्र वर्मा द्वारा टूटी दान पेटी सहित दूसरी दान पेटी का पैसा निकलवा कर सुरक्षित रखवाए जाने की औपचारिकताएं शुरु की गई,साथ ही दूसरी दान पेटी की चाभियां पुजारी सत्यप्रकाश दास से लाने के लिए कहा गया। लेकिन चाभी लेने गए पुजारी सत्यप्रकाश दास चाभी लेकर वापस नहीं लौटे।मौके पर मौजूद एसडीएम, तहसीलदार चित्रकूट हिमांशु शुक्ला और चित्रकूट थाना प्रभारी पंकज शुक्ला द्वारा बार बार पुजारी सत्यप्रकाश दास को फोन करके चाभियां मंगवाई जाती रहीं।लेकिन सत्यप्रकाश दास चाभियां लेकर नही आए। अन्ततः एसडीएम जितेंद्र वर्मा को वेल्डिंग मशीन बुलवाकर टूटी दान पेटी में वेल्डिंग करवाकर बंद करवाना पड़ा।और दान पेटियों का पैसा नहीं रखवाया जा सका।इस पूरे प्रकरण में सर्वाधिक भद्द प्रशासनिक अधिकारियों की पिटी।क्योंकि कलेक्टर प्रबंधक मंदिर का एक पुजारी एसडीएम, तहसीलदार के कई बार बुलवाने के बाजूद चाभियां लेकर नही पहुंचा।यहां मामला केवल इतना ही नहीं है।पुजारी सत्यप्रकाश दास के द्वारा मंदिर के छः – सात कमरों में ताला बंद करके अवैध कब्जा भी किया गया है।जिन्हे आज तक प्रशासनिक अधिकारी मुक्त नहीं करवा पाए।इस पूरे प्रकरण से कुल मिलाकर यह तो साफ हो जाता है कि चित्रकूट के महंतों के आगे प्रशासनिक अधिकारी घुटने टेकते नजर आ रहे हैं।और महंत – पुजारी प्रशासन के सिर पर चढ़कर नाच रहे हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश