Chitrakoot स्थित एक आश्रम में तीन दिन पहले साधू की मौत,बदबू आने के बाद पड़ोसियों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट के हनुमान धारा रोड स्थित एक आश्रम में रहने वाले साधू लालदास महाराज की आश्रम के अंदर मौत हो गई।आश्रम के अगल बगल रहने वाले पड़ोसियों को साधू की मौत जानकारी तब जाकर हुई।जब शव से बदबू आने लगी।इसके बाद पड़ोसियों द्वारा थाना चित्रकूट पुलिस को जानकारी दी गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आश्रम के गेट की कुंडी जो अंदर से बंद थी,किसी प्रकार खोली गई।अंदर जाने पर दृश्य और भी भयावह था,क्योंकि शव में कीड़े पड़ चुके थे।और शव से भयानक दुर्गंध आ रही थी।चित्रकूट पुलिस द्वारा शव को पोस्ट मार्टम हेतु मर्चरी में रखवाया गया है।प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि साधू लालदास महाराज, जो आश्रम में अकेले रहते थे।उनकी तीन चार दिनों पूर्व ही मौत हो चुकी थी।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश