June 16, 2024

NCTE दिल्ली ने अकादमिक परिदृश्य की झलकियो को किया साझा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट, – संपूर्ण देश में बीएड, एमएड, बीएलएड और आईटीईपी (इंट्रीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम) आदि शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए केंद्रीय मान्यता प्रदाता संस्था एनसीटीई दिल्ली ने एक्स प्लेट फार्म के माध्यम से महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अकादमिक परिदृश्य की झलकियो को साझा किया हैं। 7 विभिन्न चित्रों और दो पोस्ट के द्वारा एनसीटीआई की सचिव द्वारा ली गई सेल्फी के माध्यम से आईटीआईपी पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे के छात्र छात्राओं की प्रसन्नता को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है।
नेशनल काउन्सिल फॉर टीचर एजुकेशन की ऑफिशियल पोस्ट मे लिखा गया है कि
सुश्री केसांग शेरपा,आईआरएस सदस्य सचिव एनसीटीई द्वारा आईटीईपी कार्यान्वयन पर सूचना साझाकरण सत्र के लिए दिनांक 6 मई 2024 को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय  का  दौरा किया गया। एनसीटीई की विशेषज्ञ टीम ने आईटीईपी को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए पाठ्यक्रम रूपरेखा, पाठ्यक्रम सामग्री एवं संचालित गतिविधियों को देखा था। उच्च स्तरीय टीम के सदस्यों ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा से सौजन्य भेंट कर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित आईटीईपी पाठ्यक्रम की सराहना भी किया था। इस मौके पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा की अगुवाई में संयोजक डॉ श्याम सिंह गौर ने किया था। विशेषज्ञ टीम के दौरे के दौरान सुश्री केसांग वाई. शेरपा,आईआरएस/ सदस्य सचिव एनसीटीई ने एनसीटीई टीम के प्रमुख के साथ महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आईटीईपी छात्रों के पहले बैच के साथ आकर्षक और गहन बातचीत की थी। एनसीटीई दिल्ली की इस विशेष पोस्ट पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आईटीईपी पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं ने एनसीटीई दिल्ली का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें गर्व कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सशक्त और ऊर्जावान अकादमिक परिदृश्य के कारण ही ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्मान मिल रहा है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.