Chitrakoot में हुआ सड़क हादसा
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट अंतर्गत दास हनुआमान के पास तेज रफ्तार कार up – 70 – FC7563 सड़क किनारे बनी दीवार और डिवाइडर से टकरा गई, और कार चकना चूर हो हुई, गाड़ी में सवार एक व्यक्ति के सिर में चोट लगी जिसको भारत विमर्श के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, डायल 100 में जानकी कुण्ड चिकित्सालय भेजा गया। वहीं देखा गया की कार में सवार दोनो व्यक्ति शराब के नसे में थे और गाड़ी में बीयर,शराब और पुलिस की कैप रखी थी जो जांच का विषय है। इस हादसे में सीवर लाइन की भी बड़ी लापरवाही दिख रही है क्योंकि सड़क के एक तरफ पूरी सड़क को खोद कर लंबे समय से फेंक दिया गया है जिसके कारण हादसे का सीकर राहगीर हो रहे है। इस पर न ही नगर परिषद संज्ञान में ले रही है और न ही अन्य जिम्मेदार, आखिर जिम्मेदार इतना सिवार लाइन कार्य कर रहे लोगों पर मेहरबान क्यों हो रहे हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश