May 20, 2025

Gadhe पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी

1 min read
Spread the love

गोपालगंज – बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम दलों के प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किया जा रहा है। इसी बीच गोपालगंज से अजीबो-गरीब तस्वीर सामने आई है, जहां एक निर्दलीय प्रत्याशी गधा पर सवार होकर जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन करने पहुंचे। दरअसल, गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा नामांकन भरने गधे पर सवार होकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक चुनाव जीतने के बाद नेता अगले पांच सालों तक जनता को मूर्ख और बेवकूफ बनाते रहते हैं। गोपालगंज के किसी नेता ने 30-40 सालों में किसी तरह का विकास नहीं किया है, बल्कि अपने घरों का ही विकास किया है। जनता को गधा बनाने का काम किया है। वह जनता को जागरूक करने के लिए गधे पर बैठकर नामांकन जमा करने पहुंचे हैं।

नामांकन किया दाखिल
उन्होंने बतौर निर्दलीय नामांकन का पर्चा भरा है। कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव के रहने वाले सत्येंद्र बैठा तीसरी बार लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमाने उतरे हैं। नामांकन पर्चा भरने के बाद बैठा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार भी गधा से ही करेंगे। नामांकन दाखिल करने का ये अंदाज पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग चर्चा कर रहे हैं कि भले ये चुनाव नहीं जीते लेकिन मीडिया की सुर्खियां बटोर ले गए। सत्येंद्र बैठा के साथ लोगों ने फोटो खिंचाए। उसके अलावा कुछ भीड़ उसके आगे-पीछे जिंदाबाद का नारा लगाते हुए दिखी। लोगों में सत्येंद्र बैठा को देखने की उत्सुकता देखी गई।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *