Jaunpur loksabha 73 से कला धनंजय सिंह की पत्नी ने भरा नामांकन
जौनपुर – जौनपुर लोकसभा 73 से कला धनंजय सिंह की पत्नी ने नामांकन किया। बसपा प्रत्याशी कला जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं और वर्तमान में धनंजय सिंह उन्हें को एक बड़ा नेता भी माना जाता है साथ ही सांसद भी रह चुके हैं उनकी पत्नी कला बहुजन समाजवादी पार्टी से टिकट मिला वह जो आज नामांकन किया है।
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश
