मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश
1 min read
बांदा – मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के लिए तीन सदस्यी टीम बनाई गई है. इस बीच बांदा मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों की टीम मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम कर रही है. बांदा और मऊ समेत पूरी यूपी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत पर ज्यूडिशियल इंक्वायरी बैठाई गई है. तीन सदस्यीय टीम ये जांच करेगी. इस बीच बांदा मेडिकल कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अस्पताल परिसर की सुरक्षा में यूपी पुलिस के साथ-साथ CRPF को भी तैनात किया गया. पोस्ट मार्टम हाउस की तरफ जाने वाले रास्तों पर तगड़ी सुरक्षा बैठाई गई।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश